Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश से गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर सस्पेंस खत्म करते हुए कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को रायबरेली और अमेठी सीट से अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे जबकि किशोरी लाल शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे। राहुल गांधी तो इस बार भी वायनाड से चुनावी मैदान में हैं और वहां मतदान पहले ही हो चुके हैं। वहीं किशोरी लाल शर्मा की बात करें तो वह अमेठी से मैदान में हैं, जहां से पिछली बार 2019 के चुनाव में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात देकर सांसदी हासिल की थी। अमेठी से इस बार भी बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी ही मैदान में हैं।