Get App

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी सीट से ये 6 कैंडिडेंट्स पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में, 1 जून को है मतदान

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी पहली बार वर्ष 2014 में वाराणसी संसदीय सीट से चुनावी समर में उतरे थे। उस समय उनके खिलाफ इस सीट से 41 उम्मीदवार थे। 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ 26 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। अब इस बार 6 कैंडिडेट्स उनके खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। 36 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 10:13 AM
Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी सीट से ये 6 कैंडिडेंट्स पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में, 1 जून को है मतदान
Lok Sabha Elections 2024: सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी सीट पर भी मतदान होना है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: अगली लोकसभा के लिए चुनाव आखिरी चरण की तरफ बढ़ रहा है और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग है। सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी सीट पर भी मतदान होना है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से पीएम मोदी समेत सात उम्मीदवार मैदान में हैं। 36 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक वाराणसी संसदीय सीट पर जांच के बाद 15 नॉमिनेशन पेपर्स स्वीकार किये गये हैं। कई प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन पेपर्स के तीन और चार सेट दाखिल किये।

2014 के लोकसभा चुनाव में जब पीएम मोदी पहली बार इस सीट से चुनाव लड़े तो उनका मुकाबला 41 उम्मीदवारों से था। 2019 में पीएम के खिलाफ 26 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। यहां इस बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे बाकी 6 कैंडिडेट्स के बारे में बताया जा रहा है।

Ajay Rai (Congress)

पुलिस केस: 18

चल संपत्ति: ₹6.66 लाख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें