सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल की एक पोस्ट से मेरठ का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। गोविल ने 28 अप्रैल की सुबह को हिंदी में एक ऐसा मैसेज पोस्ट किया है, जिससे बीजेपी की चुनावी संभावनाएं को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, गोविल ने बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।