Get App

UP By Polls 2024: यूपी उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी, करहल सीट पर यादव Vs यादव के बीच मुकाबला

UP ByPolls Bjp Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए 9 में से 7 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा सीट करहल से समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को चुनावी मौदान में उतारा है

Akhileshअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 1:37 PM
UP By Polls 2024: यूपी उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट जारी, करहल सीट पर यादव Vs यादव के बीच मुकाबला
UP ByPolls Bjp Candidate List: बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए 8 में से 7 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है

UP ByPolls Bjp Candidate List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाल उपचुनाव के मद्देनजर गुरुवार (24 अक्टूबर) को सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने करहल से समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के खिलाफ अनुजेश यादव को उतारा है। मैनपुरी के तहत आने वाली करहल विधानसभा सीट सपा का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर साल 2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराया था। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव ने इस सीट से इस्तीफा दिया था।

करहल उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। तेज प्रताप यूपी के पूर्व दिवगंत सीएम मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। बीजेपी ने इस सीट पर अनुजेश यादव को ट‍िकट द‍िया है, जिसके बाद यहां यादव VS यादव का दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है।

बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, फूलपुर से दीपक पटेल, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिश्मिता मौर्या को टिकट दिया है। राज्य की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शमिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें