Get App

UP Loksabha Election: यूपी की 10 सीटों पर कल 7 मई को मतदान, यादव परिवार के दमखम की होगी परीक्षा

UP Loksabha Election Third Phase: डिंपल यादव का लक्ष्य मैनपुरी लोकसभा सीट को अपने पास बनाए रखना होगा। इस सीट को उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीता था। वहीं दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव अपनी फिरोजाबाद सीट को दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे।

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 06, 2024 पर 2:58 PM
UP Loksabha Election: यूपी की 10 सीटों पर कल 7 मई को मतदान, यादव परिवार के दमखम की होगी परीक्षा
UP Loksabha Election Third Phase: शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने बदायूं लोकसभा सीट से राजनीति में कदम रखा है

UP Loksabha Election Third Phase: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सभी की निगाहें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों पर हैं। डिंपल यादव का लक्ष्य मैनपुरी लोकसभा सीट को अपने पास बनाए रखना होगा। इस सीट को उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीता था। वहीं दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव अपनी फिरोजाबाद सीट को दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे। अक्षय यादव ने 2014 में यहां से जीत हासिल की थी। हालांकि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे।

इनके अलावा बदायूं लोकसभा सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बेटे, आदित्य यादव चुनावी राजनीति में कदम रख रहे हैं। इस सीट से उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव 2014 में सांसद थे, लेकिन वह 2014 में चुनाव हार गए थे।

यादव परिवार के सदस्यों के अलावा, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान बाल्मीकि की साख भी तीसरे चरण के मतदान में दांव पर होगी। बघेल, जयवीर सिंह और बाल्मीकि क्रमशः आगरा (SC), मैनपुरी और हाथरस (SC) लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा लोकसभा सीट से लगातार तीसरा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे। साल 2009 में जन क्रांति पार्टी के उम्मीदवार रूप में कल्याण सिंह भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें