UP Loksabha Election Third Phase: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में सभी की निगाहें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों पर हैं। डिंपल यादव का लक्ष्य मैनपुरी लोकसभा सीट को अपने पास बनाए रखना होगा। इस सीट को उन्होंने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीता था। वहीं दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव अपनी फिरोजाबाद सीट को दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे। अक्षय यादव ने 2014 में यहां से जीत हासिल की थी। हालांकि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे।