Get App

Loksabha Electtion Result: राम मंदिर पर फोकस के बावजूद अयोध्या में बीजेपी की हार के क्या हैं मायने

उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर बीजेपी की हार से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह समेत कई लोग अचंभे में हैं। सिंह को इस सीट पर 4,99,722 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 5,54,289 मत हासिल हुए। जीत का अंतर 54,567 सीटों का था। सिंह का कहना है कि वह इस बात को लेकर आत्म-निरीक्षण करेंगे कि मोदी-योगी के नेतृत्व के बावजूद कैसे चुनाव हार गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2024 पर 8:52 PM
Loksabha Electtion Result: राम मंदिर पर फोकस के बावजूद अयोध्या में बीजेपी की हार के क्या हैं मायने
Ram Navami 2024: रामनवमी के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर पहुंच रहे हैं

उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर बीजेपी की हार से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह समेत कई लोग अचंभे में हैं। सिंह को इस सीट पर 4,99,722 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 5,54,289 मत हासिल हुए। जीत का अंतर 54,567 सीटों का था। सिंह ने एक अखबार से बातचीत में कहा, ' हम सम्मान नहीं बचा पाए।' उनका कहना था, 'मुझमें कुछ कमी हो सकती है। हमने काफी मेहनत की और पार्टी को लेकर पूरा समर्पण दिखाया। विपक्षी नेता और कार्यकर्ता हम पर टिप्पणियां कर सकते हैं, लेकिन हमें सहनशीलता दिखाते हुए कई चीजों को नजरअंदाज करना होगा। आप मैदान में कई बार हारते हैं, कई बार जीतते हैं।'

सिंह का कहना था कि वह इस बात को लेकर आत्म-निरीक्षण करेंगे कि मोदी-योगी के नेतृत्व के बावजूद कैसे चुनाव हार गए। सिंह इससे पहले 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं, जबक यूपी में बीजेपी को 71 और 62 सीटें मिली थीं। इस सीट पर बीजेपी के काउंटिंग एजेंट लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया, 'हमने काफी मेहनत की, लेकिन राम मंदिर का मुद्दा वोट में तब्दील नहीं हो पाया।' फैजाबाद के नए सांसद अवेधश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं उन लोगों के पुनर्वास में मदद करूंगा, जिनके घर और दुकानों को बीजेपी सरकार ने ढहा दिया। मैं भगवान राम की गरिमा को बनाए रखने के लिए काम करूंगा।'

बहरहाल, यूपी में बीजेपी को कई सीटों पर करारी हार का सामना पड़ा, लेकिन हम यहां जानने की कोशिश करेंगे कि फैजाबाद में बीजेपी की हार के क्या मायने हैं?

राम मंदिर पर था बीजेपी का फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें