उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर बीजेपी की हार से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह समेत कई लोग अचंभे में हैं। सिंह को इस सीट पर 4,99,722 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद को 5,54,289 मत हासिल हुए। जीत का अंतर 54,567 सीटों का था। सिंह ने एक अखबार से बातचीत में कहा, ' हम सम्मान नहीं बचा पाए।' उनका कहना था, 'मुझमें कुछ कमी हो सकती है। हमने काफी मेहनत की और पार्टी को लेकर पूरा समर्पण दिखाया। विपक्षी नेता और कार्यकर्ता हम पर टिप्पणियां कर सकते हैं, लेकिन हमें सहनशीलता दिखाते हुए कई चीजों को नजरअंदाज करना होगा। आप मैदान में कई बार हारते हैं, कई बार जीतते हैं।'