VIP Candidates: सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है। देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं। आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों की निगाहें भी इस पर लगी हुई हैं कि अगली बार सरकार बनाने के लिए जनादेश किसे मिलता है। शुरुआती रुझानों में काफी उलटफेर देखने को मिला था। जैसे कि एग्जिट पोल में बीजेपी के गठबंधन को जिस तरह से आसानी से तगड़ा बहुमत मिलता दिख रहा रहा था लेकिन अब I.N.D.I.A इसे कड़ी टक्कर देती दिख रही है। पीएम मोदी भी शुरुआत में अपनी वाराणसी सीट में एक बार कांग्रेस कैंडेडिट अजय राय से पीछे हो गए थे। स्मृति ईरानी भी अमेठी में पीछे चल रही हैं। राहुल गांधी दोनों ही सीटों-वायनाड और रायबरेली से आगे चल रहे हैं। केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से शुरुआती गणना में पीछे हो गए थे।