Voter List: शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 यानी 2 दिन बाद दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। देश में 19 अप्रैल को चुनाव शुरू हो चुके हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर होगा। जिन राज्यों में 26 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है उसमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर का नाम शामिल हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देख सकते हैं।