Get App

West Bengal Lok Sabha Election: चुनाव मैदान में अभिनय जगत की कई हस्तियां आजमा रहीं अपनी किस्मत

Lok Sabha Election 2024: राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो फिल्मी हस्तियों को टिकट दिया है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने विपक्षी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तहत टॉलीगंज फिल्म एवं टीवी जगत के एक प्रमुख अभिनेता को उम्मीदवार बनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2024 पर 6:15 AM
West Bengal Lok Sabha Election: चुनाव मैदान में अभिनय जगत की कई हस्तियां आजमा रहीं अपनी किस्मत

पश्चिम बंगाल में प्रमुख राजनीतिक दलों की तरफ से अभिनय जगत की हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारने का चलन इस आम चुनाव में भी बदस्तूर जारी है, जहां गुजरे जमाने के अभिनेता समकालीन सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्मी हस्तियों की संख्या के लिहाज से राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पहले की तरह इस बार भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ रहे नौ फिल्मी सितारों में से छह टीएमसी के उम्मीदवार हैं।

वहीं, राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो फिल्मी हस्तियों को टिकट दिया है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने विपक्षी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश के तहत टॉलीगंज फिल्म और टीवी जगत के एक प्रमुख अभिनेता को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में उम्मीदवार बनाया है।

शत्रुघ्न सिन्हा TMC के उम्मीदवार

TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने 70 और 80 के दशक के बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर भरोसा जताते हुए उन्हें आसनसोल लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें