पश्चिम बंगाल में प्रमुख राजनीतिक दलों की तरफ से अभिनय जगत की हस्तियों को चुनाव मैदान में उतारने का चलन इस आम चुनाव में भी बदस्तूर जारी है, जहां गुजरे जमाने के अभिनेता समकालीन सितारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ रहे हैं। फिल्मी हस्तियों की संख्या के लिहाज से राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पहले की तरह इस बार भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है। राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ रहे नौ फिल्मी सितारों में से छह टीएमसी के उम्मीदवार हैं।