Get App

कौन हैं 'दीदी नंबर-1' रचना बनर्जी, जिन पर महिलाओं को लुभाने के लिए TMC ने खेला दांव, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

Lok Sabha Elections 2024: झुमझुम बनर्जी उर्फ रचना बनर्जी का जन्म 2 अक्टूबर 1974 को हुआ था। उन्हें 1994 में 'मिस कोलकाता' का ताज पहनाया गया था। वह कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बनर्जी ने उड़िया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है

Akhileshअपडेटेड Mar 30, 2024 पर 4:25 PM
कौन हैं 'दीदी नंबर-1' रचना बनर्जी, जिन पर महिलाओं को लुभाने के लिए TMC ने खेला दांव, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम
Lok Sabha Elections 2024: रचना बनर्जी BJP की सांसद और एक्ट्रेस लॉकेट चटर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने राज्य की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। TMC ने दिग्गज क्रिकेटर समेत कई एक्टर और एक्ट्रेस को चुनावी मैदान में उतारा है। इस कड़ी में हुगली लोकसभा सीट से पार्टी ने एक्ट्रेस रचना बनर्जी (Rachana Banerjee) को टिकट दिया है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बनर्जी को पूर्व अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) के खिलाफ खड़ा किया गया है जो हुगली से मौजूदा बीजेपी सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में चटर्जी ने हुगली से 73,362 वोटों के अंतर से शानदार जीत हासिल की।

चटर्जी ने कहा कि यहां का चुनाव "रचना बनाम लॉकेट" नहीं बल्कि "मोदी बनाम मोदी" है। रचना बनर्जी लोकप्रिय बंगाली टेलीविजन शो 'दीदी नंबर 1' की मेजबान हैं, जो राज्य भर की बंगाली महिलाओं को रोजाना एक घंटे के लिए सिल्वर स्क्रीन से जोड़े रखती है। एक्ट्रेस रचना बनर्जी द्वारा होस्ट किए जा रहे टीवी शो 'दीदी नंबर-1' के सेट पर हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची थीं। बनर्जी ने कहा कि वह लंबे समय से तृणमूल समर्थक रही हैं।

कौन हैं रचना बनर्जी?

झुमझुम बनर्जी उर्फ रचना बनर्जी का जन्म 2 अक्टूबर 1974 को हुआ था। उन्हें 1994 में 'मिस कोलकाता' का ताज पहनाया गया था। वह कई बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। निर्देशक सुखेन दास के सुझाव पर उन्होंने रचना का स्क्रीन नाम अपनाया। बनर्जी ने उड़िया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने मशहूर फिल्म 'सूर्यवंशम' में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें