Get App

इन 10 मिडकैप शेयरों पर घटा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, बेचकर निकले बाहर, कहीं आपने तो नहीं खरीदा?

Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) अपने हालिया शिखर से करीब 5% लुढ़क गया है। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निकासी, मिड-और स्मॉल-कैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन और भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है। इस बीच एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम भी सितंबर महीने के दौरान कई मिडकैप शेयरों से बाहर निकल गए

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 9:16 AM
इन 10 मिडकैप शेयरों पर घटा म्यूचुअल फंड्स का भरोसा, बेचकर निकले बाहर, कहीं आपने तो नहीं खरीदा?
Mutual Funds: सितंबर महीने के दौरान इंडस टावर्स से 32 म्यूचुअल फंड स्कीमें बाहर निकली हैं

Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) 26 सितंबर 2024 के अपने शिखर करीब पांच प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी मिडकैप 150 TRI में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निकासी, मिड-और स्मॉल-कैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है। इस बीच एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम भी सितंबर महीने के दौरान कई मिडकैप शेयरों से बाहर निकल गए। यहां उनकी ओर से सबसे अधिक बेचे जाने वाले 10 मिडकैप स्टॉक के बारे में जानकारी दी गई।

फंड मैनेजरों ने इन शेयरों में को बेचने का फैसला शायद इसलिए किया होगा क्योंकि स्टॉक अपने इन-हाउस टारगेट प्राइस पर पहुंच गए होंगे, या बदली परिस्थिति में अब ये स्टॉक उनके लिए अनअट्रैक्टिव हो गए होंगे या फंड मैनेजर को इनकी जगह दूसरे स्टॉक में अधिक उछाल की संभावना दिख रही होगी। (आंकड़े 30 सितंबर 2024 तक के हैं। स्रोत: ACEMF)

1. इंडस टावर्स (Indus Towers)

इसे बेचकर बाहर निकलने वाली एक्टिव स्कीमों की संख्या: 32

किसने बेचा?: कोटक बैलेंस्ड एडवांटेज और महिंद्रा मैनुलाइफ लार्ज एंड मिड कैप, और अन्य

सब समाचार

+ और भी पढ़ें