Mutual Funds: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 50 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) 26 सितंबर 2024 के अपने शिखर करीब पांच प्रतिशत लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी मिडकैप 150 TRI में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से लगातार निकासी, मिड-और स्मॉल-कैप शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है। इस बीच एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम भी सितंबर महीने के दौरान कई मिडकैप शेयरों से बाहर निकल गए। यहां उनकी ओर से सबसे अधिक बेचे जाने वाले 10 मिडकैप स्टॉक के बारे में जानकारी दी गई।
