Get App

टाटा कंज्यूमर, अदाणी पोर्ट्स समेत ये 10 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई! तिमाही नतीजे रहे शानदार, ब्रोकरेज से जानें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 31 जनवरी को करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। तिमाही नतीजों के सीजन के बीच ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन शेयरों में भारत इलेक्ट्राॉनिक्स, PB फिनटेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, डॉबर, डॉ लालपैथ लैब्स, SRF और RR केबल्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 10:12 AM
टाटा कंज्यूमर, अदाणी पोर्ट्स समेत ये 10 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई! तिमाही नतीजे रहे शानदार, ब्रोकरेज से जानें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स को 1440 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 31 जनवरी को करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। तिमाही नतीजों के सीजन के बीच ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन शेयरों में भारत इलेक्ट्राॉनिक्स, PB फिनटेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, डॉबर, डॉ लालपैथ लैब्स, SRF और RR केबल्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics)

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹363 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, कंपनी ने तीसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे FY25 की आय में 8% की बढ़ोतरी की उम्मीद है। उसने EBITDA मार्जिन में 2 फीसदी और EPS में 8% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।

जेफरीज ने BEL के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹370 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q3 में कंपनी का EBITDA अनुमान से 51% अधिक रहा और मार्जिन 28.7% तक बढ़ गया है। यह संकेत देता है कि कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी लंबे समय तक बनी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें