Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 31 जनवरी को करीब 10 कंपनियों के शेयर हैं। तिमाही नतीजों के सीजन के बीच ब्रोकरेज ने इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इन शेयरों में भारत इलेक्ट्राॉनिक्स, PB फिनटेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, डॉबर, डॉ लालपैथ लैब्स, SRF और RR केबल्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।