Get App

शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में 2 दिन में 12 प्रतिशत रिटर्न, आज कहां है एक्सपर्ट्स का फोकस

दूसरे दिन की समाप्ति पर एक्सपर्ट मनीष शर्मा के सुझाए स्टॉक्स ने 11.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2021 पर 5:06 PM
शेयर बाजार के कमाई वाले खेल में 2 दिन में 12 प्रतिशत रिटर्न, आज कहां है एक्सपर्ट्स का फोकस

सीएनबीसी-आवाज़ पर नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Religare Broking के अजीत मिश्रा, Learnmarketsonline.com के मनीष शर्मा और मार्केट एक्सपर्ट AMIT SETH के बीच मुकाबला हो रहा है। इस कमाई वाले खेल में इन खिलाड़ियों में से कोई भी जीते लेकिन आपकी कमाई जरूर होगी।

KHILADI TOP CALLS

दूसरे दिन की समाप्ति पर खिलाड़ियों टॉप कॉल्स इस प्रकार रहीं-

दूसरे दिन की समाप्ति पर अजीत मिश्रा की टॉप कॉल BHANSALI ENGG रही जिसने 3.7 प्रतिशत रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर मनीष शर्मा की टॉप कॉल SPARC रही जिसने 7.4 प्रतिशत रिटर्न दिया

दूसरे दिन की समाप्ति पर अमित सेठ की टॉप कॉल TATA ELXSI रही जिसने 1.5 प्रतिशत रिटर्न दिया

KHILADI DAY-2 RETURN

सब समाचार

+ और भी पढ़ें