सीएनबीसी-आवाज़ पर नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Religare Broking के अजीत मिश्रा, Learnmarketsonline.com के मनीष शर्मा और मार्केट एक्सपर्ट AMIT SETH के बीच मुकाबला हो रहा है। इस कमाई वाले खेल में इन खिलाड़ियों में से कोई भी जीते लेकिन आपकी कमाई जरूर होगी।