
फंड मैनेजर स्टॉकस का चयन करते समय तमाम मेट्रिक्स लागू करते हैं। हालांकि, किसी स्टॉक में सही प्रवेश बिंदु की पहचान करना सभी के लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। ऐसे में कई चुनिंदा शेयर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और बेहतर परिणाम देनें में अधिक समय ले सकते हैं। फंड मैनेजर इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखते हैं। वे ये मानते हैं कि ये स्टॉक्स भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। यहां हम म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में शामिल उन मिडकैप स्टॉक की एक लिस्ट दे रहें जिन्होंने पिछले दो सालों में निगेटिव रिटर्न दिया है या लगभग कोई रिटर्न नहीं दिया है। उन्होंने पिछले दो सालों में ज्यादातर समय एक छोटे-दायरे में कारोबार किया है। इस संकलन के लिए बीएसई पर केवल स्टॉक के भाव के उतार-चढ़ाव को मानक बनाया गया है। ये आंकडे 31-मार्च-2021 और 31-मार्च-2023 के बीच के हैं। पोर्टफोलियो डेटा 28 फरवरी, 2023 तक के हैं। डेटा स्रोत: एसीईएमएफ। आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर।
Syngene International: सिंजिन इंटरनेशनल वर्तमान में 60 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। ये स्टॉक मिराए एसेट फोकस्ड, आईडीबीआई हेल्थकेयर और एडलवाइस मिड कैप जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Colgate-Palmolive (India): कॉलगेट पॉमोलिव वर्तमान में 18 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। ये स्टॉक डीएसपी क्वांट, टेम्पलटन इंडिया इक्विटी इनकम और आईडीबीआई डिविडेंड यील्ड जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Petronet LNG: ये स्टॉक वर्तमान में 11 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। ये स्टॉक कोटक फ्लेक्सीकैप, डीएसपी नेचुरल रेस एंड न्यू एनर्जी और एचडीएफसी हाउसिंग ऑप जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
MRF: ये स्टॉक वर्तमान में 12 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी और टाटा यंग सिटीजन फंड जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Bayer CropScience:ये स्टॉक वर्तमान में 24 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक आदित्य बिड़ला एसएल एमएनसी, निप्पॉन इंडिया ग्रोथ और यूटीआई एमएनसी जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Gillette India:ये स्टॉक वर्तमान में 9 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक आदित्य बिड़ला एसएल एमएनसी, यूटीआई एमएनसी और आदित्य बिड़ला एसएल टैक्स रिलीफ '96 जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
AU Small Finance Bank:ये स्टॉक वर्तमान में 50 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ, कोटक ईएसजी ऑपर्च्युनिटीज और मोतीलाल ओसवाल मिडकैप जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Procter & Gamble Hygiene and Health Care:ये स्टॉक वर्तमान में 26 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक एसबीआई मैग्नम ग्लोबल, आदित्य बिड़ला एसएल एमएनसी और आईसीआईसीआई प्रू एफएमसीजी जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Sun TV Network:ये स्टॉक वर्तमान में 15 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक आदित्य बिड़ला एसएल स्पेशल ऑप, टाटा इक्विटी पी/ई और मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
REC:ये स्टॉक वर्तमान में 28 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक एचडीएफसी मिड-कैप अवसर, एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज और एचडीएफसी डिविडेंड यील्ड जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Shriram Finance:ये स्टॉक वर्तमान में 29 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक मिराए एसेट मिडकैप, क्वांटम लॉन्ग टर्म इक्विटी वैल्यू और मिराए एसेट बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
LIC Housing Finance:ये स्टॉक वर्तमान में 50 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक आईसीआईसीआई प्रू इंडिया ओप, क्वांटम लॉन्ग टर्म इक्विटी वैल्यू और आदित्य बिड़ला एसएल पीएसयू इक्विटी जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Max Financial Services:ये स्टॉक वर्तमान में 93 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक मोतीलाल ओसवाल मिडकैप, आईसीआईसीआई प्रू मिडकैप और पीजीआईएम इंडिया मिडकैप ऑप जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
Emami:ये स्टॉक वर्तमान में 59 एक्टिव स्कीमों में शामिल है। स्टॉक एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप, डीएसपी मिडकैप और मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप जैसी स्कीम्स के पोर्टफोलियो में पिछले 2 साल से ज्यादा की अवधि से बना हुआ है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।