शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारी उठा-पटक जारी है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 6 हफ्तों की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते (11 से 14 अगस्त) हरे निशान में बंद होने में सफल हुए हैं। इससे बाजार के सेंटीमेंट को कुछ मजबूती मिली है। JM फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, ने बताया कि शेयर बाजार में आगे भी सर्तक माहौल बना रहा सकता है।
