Get App

ये 2 शेयर अगले हफ्ते दे सकते हैं दमदार रिटर्न, JM फाइनेंशिल के राहुल शर्मा ने लगाया दांव

शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारी उठा-पटक जारी है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 6 हफ्तों की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते (11 से 14 अगस्त) हरे निशान में बंद होने में सफल हुए हैं। इससे बाजार के सेंटीमेंट को कुछ मजबूती मिली है। इस बीच JM फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा ने अगले हफ्ते के लिए इन 2 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 15, 2025 पर 12:59 PM
ये 2 शेयर अगले हफ्ते दे सकते हैं दमदार रिटर्न, JM फाइनेंशिल के राहुल शर्मा ने लगाया दांव
JM फाइनेंशियल सर्विसेज के राहुल शर्मा ने कहा कि FII फ्यूचर्स पोजिशनिंग में अभी भी शॉर्ट पोजिशन ही अधिक दिख रही है

शेयर बाजार में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भारी उठा-पटक जारी है। हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 6 हफ्तों की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते (11 से 14 अगस्त) हरे निशान में बंद होने में सफल हुए हैं। इससे बाजार के सेंटीमेंट को कुछ मजबूती मिली है। JM फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर और हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, ने बताया कि शेयर बाजार में आगे भी सर्तक माहौल बना रहा सकता है।

उन्होंने कहा कि FII फ्यूचर्स पोजिशनिंग में अभी भी शॉर्ट पोजिशन ही अधिक दिख रही है। जब तक ये आंकड़े और पॉजिटिव नहीं हो जाते या कीमतें हायर हाई और हायर लो का लगातार पैटर्न नहीं बनाने लगतीं, तब तक निफ्टी 50 के बोलिंगर बैंड के निचले सिरे के पास स्थिर रहने की संभावना है। इसके साथ ही राहुल शर्मा ने अगले हफ्ते के लिए EIH और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज पर दांव लगाने की सलाह दी है।

1. EIH

राहुल शर्मा ने कहा कि इस शेयर ने हाल ही में 400 रुपये के अहम रेजिस्टेंस लेवल को मजबूत वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया है। इसके 5-दिन और 20-दिन के EMA जैसे शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज बुलिश पोजिशन में आ गए हैं। यह तेजी मोमेंटम को सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस शेयर का प्राइस एक्शन इसके VWAP (वॉल्यूम वेटेड एवरेज प्राइस) से ऊपर बना हुआ है, जो इंट्राडे स्ट्रेंथ का संकेत है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का ट्रेंड भी पॉजिटिव है। अगर शेयर 390 रुपये से ऊपर टिकता है तो निकट भविष्य में तेजी जारी रहने की कापी मजबूत संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें