बाजार में कल एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स और ऑटो शेयरों में तेजी की वजह से रैली नजर आई थी। बाजार के अंत में निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 पर बंद हुआ। आज ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY में मजबूती नजर आ रही है। एशिया भी मिला-जुला कारोबार दिखाई दे रहा है। ऐसे में आज के ट्रेड के लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों और ट्रेडर्स को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इन स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत भी दिये गये हैं। इस संकेत के पीछे की वजह भी बताई गई है । आज इन स्टॉक्स को सीधा-सौदा में शामिल किया गया है।
