Get App

ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

ITC पर एक एकस्पर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी स्प्राउटलाइफ फूड्स के 'योगा बार' का अधिग्रहण करेगी। स्प्राउटलाइफ फूड्स में कंपनी फरवरी तक 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसमें 39.4% हिस्से के लिए 175 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद इसमें 31 मार्च 2023 तक कंपनी 80 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 18, 2023 पर 10:00 AM
ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
DELTA CORP पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किये हैं

बाजार में कल एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स और ऑटो शेयरों में तेजी की वजह से रैली नजर आई थी। बाजार के अंत में निफ्टी 159 अंकों की बढ़त के साथ 18,053 पर बंद हुआ। आज ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY में मजबूती नजर आ रही है। एशिया भी मिला-जुला कारोबार दिखाई दे रहा है। ऐसे में आज के ट्रेड के लिए सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों और ट्रेडर्स को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इन स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत भी दिये गये हैं। इस संकेत के पीछे की वजह भी बताई गई है । आज इन स्टॉक्स को सीधा-सौदा में शामिल किया गया है।

आशीष वर्मा की टीम

1. RVNL (Green)

गुजरात में मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए 1060 करोड़ रुपये की बोली जीती। सूरत मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए 673.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज-2 के लिए 384.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें