Get App

Bonus Alert: एक के बदले मिलेंगे 4 बोनस शेयर, 5 साल में 611% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

Jindal Worldwide के शेयरों में 7.36 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 446.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8948.22 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 5 साल में 611 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 07, 2025 पर 10:34 PM
Bonus Alert: एक के बदले मिलेंगे 4 बोनस शेयर, 5 साल में 611% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide) ने आज 7 जनवरी को बोनस इश्यू का ऐलान किया है।

Bonus Alert: जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide) ने आज 7 जनवरी को बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि पात्र शेयरधारकों को एक शेयर के बदले 4 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में 7.36 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 446.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8948.22 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 5 साल में 611 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

Jindal Worldwide ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

जिंदल वर्ल्डवाइड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पात्र शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर 1 रुपये के प्रत्येक मौजूदा फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के 4 नए फुली पेड-अप शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि वह बोनस शेयर 31 मार्च 2024 तक कंपनी के फ्री रिजर्व और/या सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से जारी करेगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा मंजूर यह निर्णय पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

जिंदल वर्ल्डवाइड अपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने और अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में जरूरी बदलाव करने की भी योजना बना रही है। बोनस इश्यू के बाद जिंदल वर्ल्डवाइड की पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़कर ₹100.26 करोड़ हो जाएगी, जिसमें 100,26,02,000 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें