शेयर बाजार में जारी लगातार पांच दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दिया। बाजार में आज ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिली। निफ्टी 19800 के नीचे फिसल गया है। लेकिन मिडकैप संभलने की कोशिश में नजर आ रहा है। ऐसे बाजार में कमाई के लिए शिवांगी सरडा ने केनरा बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने एमफैसिस में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा आशीष बहेती ने वोल्टाज पर दांव लगाया। जबकि शर्मिला जोशी ने ऊषा मार्टिन पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-