Get App

Brokerage Radar: चौतरफा गिरावट के बीच कहां बनेगा पैसा? इन 7 शेयरों के नोट कर लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: शेयर बाजार में इस समय भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 5 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें एक्साइड इंडस्ट्रीज, बाटा इंडिया, एबीबी, KEC इंटरनेशनल सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या रहा है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 9:19 AM
Brokerage Radar: चौतरफा गिरावट के बीच कहां बनेगा पैसा? इन 7 शेयरों के नोट कर लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: सिटी ने Bata India के शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,050 रुपये रखा है

Brokerage Radar: शेयर बाजार में इस समय भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने मंगलवार 5 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें एक्साइड इंडस्ट्रीज, बाटा इंडिया, एबीबी, KEC इंटरनेशनल सहित कई दिग्गज स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या रहा है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं

1. एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries)

सिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 540 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे, जिसमें कम रेवेन्यू और बढ़े हुए SGA खर्च का असर देखा गया। हालांकि, रिप्लेसमेंट ऑटो और इंडस्ट्रियल यूपीएस में अच्छी मांग रही, लेकिन होम यूपीएस सेगमेंट में मानसून के जल्दी शुरू होने के कारण मांग कमजोर रही।

नोमुरा ने भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके टारगेट प्राइस 589 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू सालाना 4% की दर से बढ़ा लेकिन उम्मीद से 4% कम रहा। फर्म का मानना है कि इंडस्ट्रियल सेगमेंट में मांग आने वाले सालों में 12% बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें