Get App

BSE-500 के 75% शेयरों ने पिछले एक साल में नहीं दिया रिटर्न, कई 74% तक टूटे, एक्सपर्ट्स ने बताए ये कारण

बीएसई 500 इंडेक्स के करीब 75% शेयरों ने या तो पिछले एक साल में फ्लैट रिटर्न दिया है या निवेशकों को नुकसान कराया है। बीएसई 500 इंडेक्स में कुल 500 कंपनियां हैं। इनमें से लगभग 370 कंपनियों के शेयरों ने पिछले एक साल में सपाट या नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं सिर्फ करीब 50 शेयर ही इस दौरान मामूली रिटर्न दे पाने में कामयाब रही है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 12:18 PM
BSE-500 के 75% शेयरों ने पिछले एक साल में नहीं दिया रिटर्न, कई 74% तक टूटे, एक्सपर्ट्स ने बताए ये कारण
पिछले एक साल में बीएसई-500 इंडेक्स करीब 3% टूटा है, वहीं सेंसेक्स और निफ्टी ने लगभग सपाट रिटर्न दिया है

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले एक साल में निवेशकों का निराश किया है। सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न इस दौरान लगभग सपाट रहा है। वहीं बीएसई 500 इंडेक्स के करीब 75% शेयरों ने या तो पिछले एक साल में फ्लैट रिटर्न दिया है या निवेशकों को नुकसान कराया है। बीएसई 500 इंडेक्स में कुल 500 कंपनियां हैं। इनमें से लगभग 370 कंपनियों के शेयरों ने पिछले एक साल में सपाट या नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं सिर्फ करीब 50 शेयर ही इस दौरान मामूली रिटर्न दे पाने में कामयाब रहे हैं।

पिछले एक साल में बीएसई-500 इंडेक्स करीब 3% टूटा है। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगभग 1% की गिरावट दर्ज की है। दिलचस्प बात यह है कि इस करेक्शन के बावजूद, कमजोर प्रदर्शन करने वाले लगभग आधे शेयर अब भी अपने लॉन्ग-टर्म P/E मल्टीपल्स से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

इन शेयरों में दिखा सबसे अधिक उतार-चढ़ाव

ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीएसई-500 इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों में दिखी, जो पिछले एक साल में 74% लुढ़का। वहीं स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी और तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में इस दौरान क्रमशः 64% और 54% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा HFCL, सीमेंस, इंडसइंड बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, नैटको फार्मा, प्राज इंडस्ट्रीज, ओला इलेक्ट्रिक और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी 45 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें