Get App

बजट के बाद 9 स्टॉक शॉर्ट टर्म में करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, लिस्ट में LIC, Zomato समेत कौन से नाम शामिल

Stock Tips: बजट 2025 में इनकम टैक्स में मिली राहत से लोगों हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे खपत को बढ़ावा मिलेगा। यह Zomato जैसे कंजंप्शन स्टॉक्स के लिए एक बड़ा सकारात्मक पहलू है। 1 फरवरी को FMCG, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में 2-3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 4:22 PM
बजट के बाद 9 स्टॉक शॉर्ट टर्म में करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, लिस्ट में LIC, Zomato समेत कौन से नाम शामिल
LIC के शेयर के 930-980 रुपये तक जाने की उम्मीद है।

केंद्रीय बजट 2025 में मुख्य रूप से इनकम टैक्स में राहत के माध्यम से कंजंप्शन सेगमेंट पर फोकस किया गया। सरकार ने ऐलान किया कि अब नई आयकर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की टैक्सेबल सालाना आय टैक्स फ्री हो जाएगी। वित्त वर्ष 2025 के लिए वित्तीय घाटे का टारगेट GDP का 4.8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 के लिए 4.4 प्रतिशत रखा गया। साथ ही वित्त वर्ष 2025 के संशोधित अनुमानों (10.18 लाख करोड़ रुपये) की तुलना में वित्त वर्ष 2026 के लिए कैपेक्स के लिए अपेक्षा से बेहतर एलोकेशन 11.21 लाख करोड़ रुपये किया गया। इसका असर एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल एस्टेट और ऑटो शेयरों में साफ तौर पर देखा गया। इनमें 2-3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

टैक्स में मिली राहत से लोगों हाथ में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे खपत को बढ़ावा मिलेगा। मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट्स की मदद से 9 ऐसे बजट-सेंसिटिव स्टॉक्स की लिस्ट तैयार की है, जो शॉर्ट टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं...

Hindustan Unilever | CMP: Rs 2,506

चॉइस ब्रोकिंग में डेरिवेटिव एनालिस्ट हार्दिक मटालिया का कहना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने डेली टाइमफ्रेम पर पैरलल चैनल से एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। इसे ब्रेकआउट को कंसिस्टेंट ट्रेडिंग वॉल्यूम का सपोर्ट है, जो मजबूत बाइंग इंट्रेस्ट का संकेत देता है। स्टॉक एक क्रूशियल डिमांड जोन के पास एक रेंज में कंसोलिडेट हो रहा था, जिससे एक पैरलल चैनल पैटर्न बन रहा था। इस सपोर्ट जोन से एक रिबाउंड ने नया बुलिश मोमेंटम प्रदान किया है, जो अपट्रेंड की संभावित निरंतरता का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें