मार्केट में भारी उठा-पटक के बावजूद इस साल ऐसी कंपनियों की संख्या में तेज इजाफा हुआ जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। पिछले साल के आखिरी में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या 74 थी जोकि इस साल 2024 में बढ़कर 95 पर पहुंच गई। ये आंकड़े कितना बेहतर हैं, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली कंपनियों की संख्या वर्ष 2020 में 29, वर्ष 2021 में 49 और वर्ष 2022 में 52 थी। अब 95 कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है।