Get App

Rakesh Jhunjhunwala के पुराने दोस्त ने कहा, 'बिग बुल के पास रिस्क लेने की गजब क्षमता थी, वह किस्मत पर भी यकीन करते थे'

अजय कायन (Ajay Kayan) 1980 और 1990 के दशक में कोलकाता (तब कलकत्ता) के मनी मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज में काफी जानामाना नाम थे। कायन ने अपने दोस्त और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बारे में उस दौर की कई खास बातें बताई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 7:18 PM
Rakesh Jhunjhunwala के पुराने दोस्त ने कहा, 'बिग बुल के पास रिस्क लेने की गजब क्षमता थी, वह किस्मत पर भी यकीन करते थे'
Ajay Kayan1980 और 1990 के दशक में जब कभी मुंबई आते थे उनकी मुलाकात झुनझुनवाला से रोजाना होती थी। दोनों कई कंपनियों के बारे में बातचीत करते थे।

अगर आप 10 लोगों को किसी मल्टीबैगर शेयर में पैसे लगाने की पक्की सलाह देते हैं तो ज्यादा से ज्यादा एक या दो लोग ही उसका फायदा उठाते हैं। यह कहा है अजय कायन (Ajay Kayan) ने । 1980 और 1990 के दशक में कायन का नाम कोलकाता (तब कलकत्ता) के मनी मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज में काफी जानामाना था। कायन ने अपने दोस्त और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बारे में कई खास बातें बताई हैं। झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में 14 अगस्त को देहांत हो गया।

कायन कहते हैं, "कई चीजें झुनझुनवाला को दूसरों से अलग करती थीं।" 65 साल के कायन को हर्षद मेहता का धुर विरोधी माना जाता था। मेहता को इंडियन स्टॉक मार्केट का पहला 'बिग बुल' माना जाता है। हालांकि, 1990 के दशक की शुरुआत में उन पर स्टॉक मार्केट में बड़ा स्कैम करने का आरोप लगा। इसे हर्षद मेहता स्कैम कहा जाता है।

कायन ने मनीकंट्रोल को बताया, "राकेश झुनझुनवाला से मेरी मुलाकात 1986 में हुई थी। तब वह इस इंडस्ट्री में नए थे। दूसरे नए लोगों की तरह वह अपना मार्केट में अपना नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसी सिलसिले में उनसे मेरी मुलाकात हुई।" तब कायन फाइनेंशियल मार्केट में अपनी मजबूत जगह बना चुके थे। इसकी वजह यह है कि उन्होंने काफी पहले 70 के दशक में अपना करियर शुरू किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें