अगर आप 10 लोगों को किसी मल्टीबैगर शेयर में पैसे लगाने की पक्की सलाह देते हैं तो ज्यादा से ज्यादा एक या दो लोग ही उसका फायदा उठाते हैं। यह कहा है अजय कायन (Ajay Kayan) ने । 1980 और 1990 के दशक में कायन का नाम कोलकाता (तब कलकत्ता) के मनी मार्केट और स्टॉक एक्सचेंज में काफी जानामाना था। कायन ने अपने दोस्त और मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के बारे में कई खास बातें बताई हैं। झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में 14 अगस्त को देहांत हो गया।