Aadhar Housing Finance IPO Listing: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (Aadhar Housing Finance) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 26 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 315 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 314.30 रुपये और NSE पर 315.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। हालांकि फ्लैट लिस्टिंग के बाद शेयरों की खरीदारी बढ़ी। दिन के आखिरी में BSE पर यह 329.55 रुपये (Aadhar Housing Finance Share Price) पर बंद हुआ यानी कि आईपीओ निवेशक अब 4.62 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक फायदे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 23 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।