Aarti Industries Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 नवंबर को 7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की निराशाजनक परफॉरमेंस की वजह से शेयर में बिकवाली है। आरती इंडस्ट्रीज का सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 91 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 12 प्रतिशत कम होकर 1,628 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,454 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 16 प्रतिशत से गिरकर 12.1 प्रतिशत रह गया।
