Get App

Aarti Industries के शेयर को लगा 7% का झटका, Q2 में कमजोर परफॉरमेंस से बिकवाली; लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश

Aarti Industries Share Price: पिछले 3 महीनों में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 41 प्रतिशत से ज्यादा गिरी है। केवल एक सप्ताह में शेयर 13 प्रतिशत टूटा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आरती इंडस्ट्रीज के कमजोर मार्जिन परफॉरमेंस को इसकी तिमाही आय पर सबसे बड़ा असर माना

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 4:06 PM
Aarti Industries के शेयर को लगा 7% का झटका, Q2 में कमजोर परफॉरमेंस से बिकवाली; लेकिन ब्रोकरेज अभी भी बुलिश

Aarti Industries Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 नवंबर को 7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी की निराशाजनक परफॉरमेंस की वजह से शेयर में बिकवाली है। आरती इंडस्ट्रीज का सितंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 43 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 91 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 12 प्रतिशत कम होकर 1,628 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 1,454 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 16 प्रतिशत से गिरकर 12.1 प्रतिशत रह गया।

आरती इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 456.95 रुपये पर खुला। इसके बाद कीमत पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक लुढ़की और 427.30 रुपये के लो तक गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का फ्रेश लो है। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 7.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 439.55 रुपये पर सेटल हुआ।

किस ब्रोकरेज ने क्या दी रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने आरती इंडस्ट्रीज के कमजोर मार्जिन परफॉरमेंस को इसकी तिमाही आय पर सबसे बड़ा असर माना। इसने कहा कि कंपनी के Q2 FY25 के नतीजे इसके प्रमुख प्रोडक्ट- MMA- के मार्जिन में तेज गिरावट और चैनल इनवेंट्री के बढ़ने के बीच कम यूटिलाइजेशन के कारण प्रभावित हुए, जिससे EBITDA में कमी आई। कंपनी मैनेजमेंट ने FY28 तक 1,800-2,200 करोड़ रुपये का कजंर्वेटिव EBITDA गाइडेंस दिया है। FY25 में 1,050 अरब रुपये के EBITDA का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें