ABB India share price : 22 फरवरी को सुबह के कारोबारी सत्र में एबीबी इंडिया के शेयर एनएसई पर लगभग 8 फीसदी बढ़कर 5,373.80 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इस हफ्ते की शुरुआत में इस लार्ज-कैप टेक्नोलॉजी कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद से ही ये स्टॉक बढ़ रहा है। इस तेज रैली का श्रेय स्टॉक के मिली 'BUY' रेटिंग और कई ब्रोकरेज द्वारा बढ़ाए गए टारगेट प्राइस को दिया जा सकता है। फिलहाल 2 बजे के आसपास एबीबी इंडिया के शेयर 390.30 अंक यानी 7.83 फीसदी की बढ़त के साथ 5378 रुपए के आसपास दिखा रहा था।