ABB India के शेयरों में आज 20 जुलाई को 8 फीसदी तक की बड़ी गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक NSE पर 6.69 फीसदी टूटकर 4191.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, स्वीडिश ऑटोमेशन कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 2 फीसदी घटकर 866.7 करोड़ डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 880.7 करोड़ डॉलर था। कंपनी का मार्केट कैप 88,304.34 करोड़ रुपये है।