NSE IPO: शेयर बाजार की दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राधाकिशन शिवकिशन दमानी (Radhakishan Damani) अब एक और बड़ी कमाई की दहलीज पर खड़े हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से उनकी करीब 9,300 करोड़ रुपये की वैल्यू अनलॉक हो सकती है। इस आईपीओ के जल्द ही आने की उम्मीद की जा रही है। NSE के हालिया शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, राधाकिशन दमानी के पास NSE के 3.91 करोड़ शेयर हैं, जो इसकी 1.58% हिस्सेदारी के बराबर है। अनलिस्टेज मार्केट में फिलहाल NSE के एक शेयर करीब 2,389 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से दमानी के हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग ₹9,300 करोड़ रुपये आता है।
