Get App

राधाकिशन दमानी को NSE के IPO से मिलेगा ₹9300 करोड़ का जैकपॉट? खरीद रखे हैं 3.91 करोड़ शेयर

NSE IPO: शेयर बाजार की दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राधाकिशन शिवकिशन दमानी (Radhakishan Damani) अब एक और बड़ी कमाई की दहलीज पर खड़े हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से उनकी करीब 9,300 करोड़ रुपये की वैल्यू अनलॉक हो सकती है। इस आईपीओ के जल्द ही आने की उम्मीद की जा रही है। राधाकिशन दमानी के पास NSE के 3.91 करोड़ शेयर हैं, जो इसकी 1.58% हिस्सेदारी के बराबर है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 6:55 PM
राधाकिशन दमानी को NSE के IPO से मिलेगा ₹9300 करोड़ का जैकपॉट? खरीद रखे हैं 3.91 करोड़ शेयर
NSE IPO: राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो की कुल मौजूदा वैल्यू करीब 1.99 लाख करोड़ रुपये है

NSE IPO: शेयर बाजार की दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राधाकिशन शिवकिशन दमानी (Radhakishan Damani) अब एक और बड़ी कमाई की दहलीज पर खड़े हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से उनकी करीब 9,300 करोड़ रुपये की वैल्यू अनलॉक हो सकती है। इस आईपीओ के जल्द ही आने की उम्मीद की जा रही है। NSE के हालिया शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, राधाकिशन दमानी के पास NSE के 3.91 करोड़ शेयर हैं, जो इसकी 1.58% हिस्सेदारी के बराबर है। अनलिस्टेज मार्केट में फिलहाल NSE के एक शेयर करीब 2,389 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। इस हिसाब से दमानी के हिस्सेदारी की वैल्यू लगभग ₹9,300 करोड़ रुपये आता है।

हालांकि यह साफ नहीं है कि दमानी इस IPO में अपने शेयरों का कोई हिस्सा बेचेंगे या नहीं, लेकिन यह निवेश अब उनके पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग बन चुका है। उनका सबसे बड़ा निवेश 'DMart' नाम से सुपरस्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स में है, जिसके वह खुद फाउंडर हैं।

दमानी को आम तौर पर रिटेल सेक्टर में उनके बड़े इनवेस्टमेंट्स के लिए जाना जाता है, जैसे डीमार्ट में उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 1.92 लाख करोड़ रुपये है। इसके अलावा टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड में उनके पास 2,788 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी और VST इंडस्ट्रीज में 1,560 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है। हालांकि अब NSE में उनका निवेश देश के फाइनेंशियल इकोसिस्टम पर उनका लॉन्गटर्म नजरिया दिखाता है।

मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, राधाकिशन दमानी ने कुल 12 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ था, जिसकी कुल वैल्यू करीब 1.99 लाख करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें