Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को तीसरे दिन बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। यह इश्यू पूरा भर गया है और अब तक इसे 1.02 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की बिडिंग हो रही है जिसमें से 4.62 करोड़ शेयरों के लिए बोली हासिल हो चुकी है यानी कि इश्यू करीब 1.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आज इस इश्यू को सब्सक्राइब करने का तीसरा और आखिरी दिन है। इसका एंकर बुक पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को खुला था।
