Get App

Adani Enterprises FPO: तीसरे दिन एफपीओ को लेकर दिख रहा क्रेज, पूरा भर गया इश्यू, पैसे लगाने का आज आखिरी मौका

Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को तीसरे दिन बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की बिडिंग हो रही है जिसमें से 1.31 करोड़ शेयरों के लिए बोली हासिल हो चुकी है यानी कि इश्यू का करीब 29 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब हो चुका है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 3:19 PM
Adani Enterprises FPO: तीसरे दिन एफपीओ को लेकर दिख रहा क्रेज, पूरा भर गया इश्यू, पैसे लगाने का आज आखिरी मौका
अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को खुला था और आज इसे सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है।

Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को तीसरे दिन बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। यह इश्यू पूरा भर गया है और अब तक इसे 1.02 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है। अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ के तहत 4.55 करोड़ शेयरों की बिडिंग हो रही है जिसमें से 4.62 करोड़ शेयरों के लिए बोली हासिल हो चुकी है यानी कि इश्यू करीब 1.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आज इस इश्यू को सब्सक्राइब करने का तीसरा और आखिरी दिन है। इसका एंकर बुक पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जनवरी को खुला था।

खुदरा निवेशकों का नहीं दिख रहा अच्छा रिस्पांस

अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर को लेकर खुदरा निवेशकों का रुझान बेहतर नहीं दिख रहा है। इसकी वजह ये है कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर एफपीओ के प्राइस बैंड से भी कम हैं। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा महज 11 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका है। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 97 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 3.26 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। एंप्लॉयीज के लिए आरक्षित हिस्सा 52 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें