Get App

Adani stocks news : अदाणी एंटरप्राइजेज में आज 6% की जोरदार तेजी, क्यों दौड़ रहा है शेयर?

Adani Enterprises news : अदाणी एंटरप्राइजेज के एयरपोर्ट कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी देश में 8 एयरपोर्ट चलाती है। इस कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 23 फीसदी है। कंपनी ने इस तिमाही में 14 नए रूट, 12 नई एयरलाइंस और 26 नई फ्लाइट जोड़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 9:55 PM
Adani stocks news : अदाणी एंटरप्राइजेज में आज 6% की जोरदार तेजी, क्यों दौड़ रहा है शेयर?
Adani Enterprises share : अदाणी एंटरप्राइजेज पर ब्रोकरेज भी बुलिश है। वेंचुरा का कहना है कि कंपनी के वैल्युएशन में एयरपोर्ट कारोबार का योगदान बढ़ा है

Adani Enterprises share :अदाणी एंटरप्राइजेज में आज 6 फीसदी की जोरदार तेजी है। क्यों दौड़ रहा है शेयर, इस पर नजर डालें तो नवीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कल बड़ी सफलता मिली है। कल यहां पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा हुआ है। कल यहां इंडिगो का A-320 विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा। यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल 2025 से यात्रियों के लिए खुलेगा। अदाणी एंटरप्राइजेज के एयरपोर्ट कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी देश में 8 एयरपोर्ट चलाती है। इस कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 23 फीसदी है। कंपनी ने इस तिमाही में 14 नए रूट, 12 नई एयरलाइंस और 26 नई फ्लाइट जोड़ी है। कंपनी की योजना 8 एयरपोर्ट के पास इंफ्रा डेवलप करने की है।

अदाणी एंटरप्राइजेज पर वेंचुरा की राय

अदाणी एंटरप्राइजेज पर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। वेंचुरा का कहना है कि कंपनी के वैल्युएशन में एयरपोर्ट कारोबार का योगदान बढ़ा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग के साथ 3801 का लक्ष्य (2 साल का नजरिया) दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के एयरपोर्ट कारोबार की वैल्यू 1.87 लाख करोड़ रुपए है। एयरपोर्ट कारोबार की वैल्यू 1384 रुपए प्रति शेयर है। वित्त वर्ष 2024-27 के बीच कंपनी के एयरपोर्ट कारोबार में सालाना 25.1 फीसदी की दर से बढ़त होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें