Adani Enterprises share :अदाणी एंटरप्राइजेज में आज 6 फीसदी की जोरदार तेजी है। क्यों दौड़ रहा है शेयर, इस पर नजर डालें तो नवीं मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कल बड़ी सफलता मिली है। कल यहां पहला कमर्शियल फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट पूरा हुआ है। कल यहां इंडिगो का A-320 विमान सफलतापूर्वक रनवे पर उतरा। यह एयरपोर्ट 17 अप्रैल 2025 से यात्रियों के लिए खुलेगा। अदाणी एंटरप्राइजेज के एयरपोर्ट कारोबार पर नजर डालें तो कंपनी देश में 8 एयरपोर्ट चलाती है। इस कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 23 फीसदी है। कंपनी ने इस तिमाही में 14 नए रूट, 12 नई एयरलाइंस और 26 नई फ्लाइट जोड़ी है। कंपनी की योजना 8 एयरपोर्ट के पास इंफ्रा डेवलप करने की है।
