Adani News: अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगशिंदर रॉबी सिंह (Jugeshinder Robbie Singh) ने मंगलवार 28 मार्च को उस रिपोर्ट की भ्रामक बताते हुए आलोचना की जिसमें कहा गया था अडानी ग्रुप ने शायद अभी तक 2.15 अरब डॉलर का लोन नहीं चुकाया है। ये कर्ज प्रमोटरों के शेयर गिरवी रखकर लिए गए थे। सिंह ने कहा कि शेयर बाजार तिमाही खत्म होने के बाद प्रमोटर के गिरवी रखे शेयरों से जुड़े आंकड़ों को अपडेट करेंगे, जिसके बाद चीजें अपने आप साफ हो जाएंगी। जुगशिंदर रॉबी सिंह का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अडानी ग्रुप से इस रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगा था।