Get App

Adani Group : भारत पर भारी पड़ा अडानी संकट, इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में ताइवान पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचा

Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयरों में उठे बिकवाली के तूफान के बाद MSCI के इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क में भारत का वेटेज खासा घट गया है और ताइवान अब भारत को पीछे छोड़ते हुए इस बेंचमार्क में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। जनवरी के अंत में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स में ताइवान का वेटेज बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया

Edited By: Mohit Parasharअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 8:38 AM
Adani Group : भारत पर भारी पड़ा अडानी संकट, इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में ताइवान पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचा
Adani Group Crisis : Hindenburg Research की 24 जनवरी को जारी रिपोर्ट में गौतम अडानी पर लगे स्टॉक हेराफेरी और भारी कर्ज के आरोपों के बाद से अभी तक अडानी ग्रुप की कंपनियों की वैल्यू 112 अरब डॉलर तक घट गई है

Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयरों में उठे बिकवाली के तूफान से भारत को इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क (emerging-market benchmark) में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, MSCI के इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क में भारत का वेटेज खासा घट गया है और ताइवान अब भारत को पीछे छोड़ते हुए इस बेंचमार्क में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। ताइवान को अपने बाजार में हाल में आई रैली से खासा फायदा मिला है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, जनवरी के अंत में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (MSCI Emerging Markets Index) में ताइवान का वेटेज बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया।

कौन है पहले नंबर पर

वहीं, चीन 31.2 फीसदी के वेटेज के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है। भारत 13 फीसदी वेटेज के साथ तीसरे पायदान पर आ गया है। भारत अगस्त में ताइवान को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंचा था। भारत और ताइवान के क्रम में बदलाव से स्टॉक मार्केट में गिरावट का असर भी जाहिर होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें