Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयरों में उठे बिकवाली के तूफान से भारत को इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क (emerging-market benchmark) में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, MSCI के इमर्जिंग मार्केट बेंचमार्क में भारत का वेटेज खासा घट गया है और ताइवान अब भारत को पीछे छोड़ते हुए इस बेंचमार्क में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। ताइवान को अपने बाजार में हाल में आई रैली से खासा फायदा मिला है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, जनवरी के अंत में एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट्स इंडेक्स (MSCI Emerging Markets Index) में ताइवान का वेटेज बढ़कर 14.2 फीसदी हो गया।
