अदाणी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें बढ़ सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने ग्रुप के खिलाफ जांच में डिस्क्लोजर से जुड़े नियमों के उल्लंघन और ऑफशोर फंड्स की होल्डिंग सीमा के उल्लंघन का मामला पाया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है। उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने इस साल जनवरी में एक रिपोर्ट प्रकाशित कर कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े कई सवाल उठाए थे। इस रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यूएशन करीब 100 अरब डॉलर तक घट गई थी और वहीं मार्केट रेगुलेटर से SEBI ने एक जांच शुरू की थी। बंदरगाह से लेकर बिजली उत्पादन तक के कारोबार में मौजूद अदाणी ग्रुप ने इन सभी से आरोपों से इनकार किया है।