अदाणी ग्रुप (Adani Group) अपने एक लोन को रिफाइनेंस कराने के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है। यह लोन अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिया गया था। इस डील के लिए बैंकों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और यह इस साल एशिया के सबसे बड़े लोन सौदों में से एक हो सकता है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बुधवार 13 सितंबर को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक करीब 3.5 अरब डॉलर (करीब 29,000 करोड़ रुपये) को रिफाइनेंस कर सकते हैं। वहीं अडानी ग्रुप, अंबुजा सीमेंट के ओरिजिनल प्लांट पर करीब 30 करोड़ डॉलर चुकाएगा।