Get App

Adani Group का बड़ा प्लान, ₹29,000 करोड़ के लोन के लिए बैंकों से कर रहा बात

अदाणी ग्रुप (Adani Group) अपने एक लोन को रिफाइनेंस कराने के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है। यह लोन अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिया गया था। इस डील के लिए बैंकों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और यह इस साल एशिया के सबसे बड़े लोन सौदों में से एक हो सकता है

Vikrant singhअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 9:53 PM
Adani Group का बड़ा प्लान, ₹29,000 करोड़ के लोन के लिए बैंकों से कर रहा बात
Adani group करीब 3.8 अरब डॉलर के लोन रिफाइनेंस के लिए बातचीत कर रहा है

अदाणी ग्रुप (Adani Group) अपने एक लोन को रिफाइनेंस कराने के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है। यह लोन अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिया गया था। इस डील के लिए बैंकों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और यह इस साल एशिया के सबसे बड़े लोन सौदों में से एक हो सकता है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बुधवार 13 सितंबर को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक करीब 3.5 अरब डॉलर (करीब 29,000 करोड़ रुपये) को रिफाइनेंस कर सकते हैं। वहीं अडानी ग्रुप, अंबुजा सीमेंट के ओरिजिनल प्लांट पर करीब 30 करोड़ डॉलर चुकाएगा।

उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाला अदाणी ग्रुप करीब 3.8 अरब डॉलर के लोन को रिफाइनेंस कराने के लिए कई महीनों से बैंकों के साथ बातचीत में है।

रिपोर्ट के मुताबिक, DBS ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड, फर्स्ट अबू धाबी बैंक PJSC, मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप इंक, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प जैसे प्रत्येक बड़ा लेंडर 40 करोड़ डॉलर का लोन देगा। बहीं बाकी बैंक छोटी रकम उधार देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें