अदाणी ग्रुप (Adani Group) करीब 3.5 अरब डॉलर (28,900 करोड़ रुपये) की रकम जुटाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वह अपनी कुछ कंपनियों के शेयर संस्थागत निवेशकों को बेचने की कोशिश में है। बंदरगाह से लेकर सीमेंट के कारोबार में मौजूद अदाणी ग्रुप को एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद से ही ग्रुप विभिन्न उपायों के जरिए अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में जुटा हुआ। यह फंडिंग भी इन्हीं उपायों का हिस्सा है।