Adani Group News: अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 14 हजार करोड़ रुपये के खर्च की योजना तैयार की है। इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2024 में 11 गीगावॉट की ऑपरेशनल कैपेसिटी का लक्ष्य हासिल करने की है। अभी सोलर, विंड और हाइब्रिड में मिलाकर इसकी ऑपरेटिंग क्षमता 8.4 गीगावॉट की है। कंपनी के सीईओ अमित सिंह ने यह जानकारी इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में दी। इसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष में इसकी क्षमता अभी 2.8-3 गीगावॉट बढ़ाने पर काम चल रहा है। इसमें जो कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी, उसका एक बड़ा हिस्सा गुजरात के खावड़ा में होगा। यहां कंपनी ने 5 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को काम पर लगाया हुआ है।