Get App

Adani Green की ₹14000 करोड़ खर्च करने की योजना, गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन क्लस्टर

Adani Group News: अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 14 हजार करोड़ रुपये के खर्च की योजना तैयार की है। इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2024 में 11 गीगावॉट की ऑपरेशनल कैपेसिटी का लक्ष्य हासिल करने की है। अभी सोलर, विंड और हाइब्रिड में मिलाकर इसकी ऑपरेटिंग क्षमता 8.4 गीगावॉट की है। कंपनी के सीईओ अमित सिंह ने यह जानकारी इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 1:02 PM
Adani Green की ₹14000 करोड़ खर्च करने की योजना, गुजरात में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन क्लस्टर
देश में सबसे बड़ा रिन्यूएबल पोर्टफोलियो Adani Green का ही है और यह अपनी क्षमता को और बढ़ा रही है।

Adani Group News: अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 14 हजार करोड़ रुपये के खर्च की योजना तैयार की है। इसका लक्ष्य चालू वित्त वर्ष 2024 में 11 गीगावॉट की ऑपरेशनल कैपेसिटी का लक्ष्य हासिल करने की है। अभी सोलर, विंड और हाइब्रिड में मिलाकर इसकी ऑपरेटिंग क्षमता 8.4 गीगावॉट की है। कंपनी के सीईओ अमित सिंह ने यह जानकारी इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में दी। इसके मुताबिक चालू वित्त वर्ष में इसकी क्षमता अभी 2.8-3 गीगावॉट बढ़ाने पर काम चल रहा है। इसमें जो कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी, उसका एक बड़ा हिस्सा गुजरात के खावड़ा में होगा। यहां कंपनी ने 5 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को काम पर लगाया हुआ है।

FY25 से हर साल 5 गीगावॉट क्षमता बढ़ाने की योजना

इस वित्त वर्ष में कंपनी की योजना अपनी ऑपरेटिंग क्षमता 3 गीगावॉट तक बढ़ाकर 11 गीगावॉट तक ले जाने की है। इसके अलावा अमित ने इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में आगे के लक्ष्यों के बारे में भी जानकारी दी है। अदाणी ग्रीन के सीईओ के मुताबिक कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2025 से हर साल रिन्यूएबल एनर्जी के पोर्टफोलियो में 5 गीगावॉट जोड़ने की है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को 45 गीगावॉट तक ले जाने का है। वहीं भारत ने 500 गीगावॉट का लक्ष्य बनाया हुआ है। अदाणी ग्रुप के जो भी प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं, वे राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें