Adani Group News: अदाणी ग्रुप की पोर्ट कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) के शेयर आज करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुए हैं। इसके शेयरों में यह खरीदारी कंपनी की एक योजना के चलते है। कंपनी अपने नियम टर्म डेट को समय से पहले चुकाने की कोशिश में है। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। बीएसई पर आज इंट्रा-डे में यह 1.49 फीसदी उछलकर 833 रुपये पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते इसके भाव थोड़े नरम हुए और दिन के आखिरी में 1.18 फीसदी की मजबूती के साथ 830.50 रुपये के भाव (Adani Ports Share Price) पर बंद हुए।