Adani Group News: अदाणी ग्रुप की योजना 400 करोड़ डॉलर जुटाने की है। इन पैसों का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाने में होगा। इन प्लांट में कम लागत पर ग्रीन हाईड्रोजन बनाया जाएगा। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से अदाणी ग्रुप की फंड जुटाने की इस योजना के बारे में पता चला है। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज (Adani New Industries) इसे घरेलू और इंटरनेशनल बैंकों से जुटाने की तैयारी में हैं और इसे लेकर कुछ बैंकों से शुरुआती बातचीत शुरू भी हो चुकी है।