Adani Group News: अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर आज शुरुआती दौर में डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। इसके शेयरों में तेजी का यह रुझान 6 सितंबर को जो एक ऑर्डर कंपनी ने हासिल किया है, उसे लेकर अतिरिक्त खुलासे के चलते है। इस खुलासे के चलते निवेशकों के बीच अदाणी टोटल गैस को लेकर पॉजिटिव रुझान बना और इंट्रा-डे में बीएसई पर शेयर 1.75 फीसदी उछलकर 648 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 638.90 रुपये के भाव (Adani Total Gas Share Price) पर बंद हुआ है।