Adani Group : अडानी ग्रुप अपने गिरवी रखे शेयरों को जल्द से जल्द छुड़ाने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पैसा चुकाने और गिरवी शेयरों को छुड़ाने के लिए लेंडर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। दरअसल, वह अपने समूह की वित्तीय सेहत को लेकर इनवेस्टर्स में भरोसा बहाल करने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हवाले से यह बात सामने आई है। ग्रुप ने अभी तक इन गिरवी शेयरों के लिए मार्जिन कॉल्स का सामना नहीं किया है और फिलहाल पैसे के भुगतान के लिए सक्रिय रूप से बातचीत जारी है।