अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाली अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने पिछले एक साल में जबरदस्त कारोबारी प्रदर्शन किया है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों का पिछले 12 महीने का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर 86,789 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 10.1 फीसदी अधिक है। सीमेंट, एयरपोर्ट, पोर्ट से लेकर डेटा सेंटर बिजनेस तक में उपस्थित रहने वाले अदाणी ग्रुप ने गुरुवार 20 जनवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
