Get App

अदाणी ग्रुप को रिकॉर्ड मुनाफा, पिछले 12 महीने का EBITDA 10% बढ़कर ₹86,789 करोड़ पर पहुंचा

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि पिछले बारह महीने (TTM) के आधार पर, अदाणी पोर्टफोलियो का EBITDA सालाना आधार पर 10.1% बढ़कर 86,789 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। सिर्फ अकेले दिसंबर तिमाही में, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 17.2% की शानदार बढ़ोतरी देखी गई और ये 22,823 करोड़ रुपये तक पहुंच गई

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 2:12 PM
अदाणी ग्रुप को रिकॉर्ड मुनाफा, पिछले 12 महीने का EBITDA 10% बढ़कर ₹86,789 करोड़ पर पहुंचा
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप ने अगले दशक में ₹8 लाख करोड़ से अधिक के निवेश की योजना बनाई है

अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाली अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने पिछले एक साल में जबरदस्त कारोबारी प्रदर्शन किया है। अदाणी ग्रुप की कंपनियों का पिछले 12 महीने का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) बढ़कर 86,789 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 10.1 फीसदी अधिक है। सीमेंट, एयरपोर्ट, पोर्ट से लेकर डेटा सेंटर बिजनेस तक में उपस्थित रहने वाले अदाणी ग्रुप ने गुरुवार 20 जनवरी को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

अदाणी ग्रुप ने एक बयान में कहा, "पिछले बारह महीने (TTM) के आधार पर, अदाणी पोर्टफोलियो का EBITDA सालाना आधार पर 10.1% बढ़कर 86,789 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। सिर्फ अकेले दिसंबर तिमाही में, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 17.2% की शानदार बढ़ोतरी देखी गई और ये 22,823 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।"

अदाणी पोर्टफोलियो में अदाणी एंटरप्राइजेज के के इन्क्यूबेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी टोटल गैस जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) ने भी इस मजबूत वित्तीय प्रदर्शन में अहम योगदान दिया है।

अदाणी ग्रुप ने अपने क्रेडिट प्रोफाइल में भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जिसके तहत अब 75% रन-रेट EBITDA घरेलू स्तर पर ‘AA-’ और उससे ऊपर की रेटिंग वाली एसेट्स से आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें