Zomato share price: जापान के सॉफ्टबैंक के स्वामित्व वाले वेंचर कैपिटल फंड एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 8 दिसंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। एक्सचेंजों द्वारा प्रकाशित बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार, एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) ने बचे हुए 9.35 करोड़ इक्विटी शेयर बेच दिये। ये शेयर 120.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे गए। सौदे की कुल कीमत 1,127.5 करोड़ रुपये रही। इससे पहले इसी साल 20 अक्टूबर को उसने 111.2 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 9.35 करोड़ शेयर बेचे थे। इससे जोमैटो के शेयर पर दबाव देखने को मिला। ये स्टॉक 1.4 प्रतिशत गिरकर 120 रुपये पर आ गया।