Get App

Bulk Deals: सॉफ्टबैंक ने जोमैटो में बेचा हिस्सा, GQG पार्टनर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा में 1,671.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 8 दिसंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार, एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) ने अपने बचे हुए 9.35 करोड़ इक्विटी शेयर बेच दिये। ये शेयर 120.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे गए। सौदे की कुल कीमत 1,127.5 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2023 पर 10:21 AM
Bulk Deals: सॉफ्टबैंक ने जोमैटो में बेचा हिस्सा, GQG पार्टनर्स ने जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा में 1,671.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
जीक्यूजी पार्टनर्स ने GMR Airports में 28.29 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे हैं। उन्होंने 59.09 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 1,671.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

Zomato share price:  जापान के सॉफ्टबैंक के स्वामित्व वाले वेंचर कैपिटल फंड एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड ने 8 दिसंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिये खाद्य वितरण कंपनी जोमैटो में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। एक्सचेंजों द्वारा प्रकाशित बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार, एसवीएफ ग्रोथ (सिंगापुर) ने बचे हुए 9.35 करोड़ इक्विटी शेयर बेच दिये। ये शेयर 120.5 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे गए। सौदे की कुल कीमत 1,127.5 करोड़ रुपये रही। इससे पहले इसी साल 20 अक्टूबर को उसने 111.2 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 9.35 करोड़ शेयर बेचे थे। इससे जोमैटो के शेयर पर दबाव देखने को मिला। ये स्टॉक 1.4 प्रतिशत गिरकर 120 रुपये पर आ गया।

Ant Group के स्वामित्व वाले एक अन्य विदेशी निवेशक Alipay Singapore Holding Pte Ltd भी पिछले महीने 29 नवंबर को अपने पूरे 29.6 करोड़ शेयर या 3.44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर Zomato से बाहर निकल गई थी।

Pricol में भी बिकी हिस्सेदारी

NSE पर Pricol भी दबाव में रहा और 3.5 प्रतिशत गिरकर 341.1 रुपये पर आ गया। निजी इक्विटी फर्म PHI Capital Solutions LLP ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Pricol में 30.03 लाख शेयर 333.16 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचे। इसकी कुल कीमत 100.05 करोड़ रुपये रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें