Get App

Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के 5 शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन 2.6% उछला, लगातार 8वें दिन चढ़ा यह स्टॉक

Adani Group Stocks: विवादों का सामाना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार 2 मई को मिला-जुला रुख देखने को मिला। ग्रुप के 5 शेयर जहां मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक उछाल अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखने को मिली। वहीं NDTV का शेयर टॉप लूजर्स रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 02, 2023 पर 4:54 PM
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के 5 शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन 2.6% उछला, लगातार 8वें दिन चढ़ा यह स्टॉक
Adani Enterprises के शेयर एनएसई पर 0.29% लुढ़ककर 1.919.30 रुपये पर बंद हुए

Adani Group Stocks: विवादों का सामाना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार 2 मई को मिला-जुला रुख देखने को मिला। ग्रुप के 5 शेयर जहां मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में कुल 10 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। मंगलवार को सबसे अधिक उछाल अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखने को मिली, जो एनएसई पर 4.96% की उछाल के साथ 236.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह लगातार 8वां कारोबारी दिन है, जब अदाणी पावर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।

इसके बाद सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में देखने को मिली, जो एनएसई पर 2.63 फीसदी बढ़कर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में इसके शेयरों ने 5% की अपर सर्किट सीमा को छू लिया था। अदाणी ग्रीन के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब एक दिन में पहले ही उसने मार्च तिमाही में अपने मुनाफे में 4 गुना बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

तेजी के साथ बंद होने वाले अन्य शेयरों में, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों में 1.27 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। वहीं अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयर एनएसई पर 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि एसीसी (ACC) के शेयरों में 0.17% की तेजी देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें