Adani Group Stocks: विवादों का सामाना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में मंगलवार 2 मई को मिला-जुला रुख देखने को मिला। ग्रुप के 5 शेयर जहां मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में कुल 10 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। मंगलवार को सबसे अधिक उछाल अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखने को मिली, जो एनएसई पर 4.96% की उछाल के साथ 236.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह लगातार 8वां कारोबारी दिन है, जब अदाणी पावर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।