Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार 26 जुलाई को मिला-जुला असर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध ग्रुप की कुल 10 में से 5 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं बाकी 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में देखी गई और यह बीएसई पर करीब 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,135.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके एक दिन पहले ही अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई।