Get App

Adani Group के 10 में से 5 शेयरों में तेजी, ग्रीन एनर्जी 4.21% उछला, ट्रासंमिशन ने लगाया 3.4% का गोता

Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार 26 जुलाई को मिला-जुला असर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध ग्रुप की कुल 10 में से 5 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं बाकी 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी Adani Green Energy के शेयरों में रही

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 8:24 PM
Adani Group के 10 में से 5 शेयरों में तेजी, ग्रीन एनर्जी 4.21% उछला, ट्रासंमिशन ने लगाया 3.4% का गोता
Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के 5 शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई

Adani Group Stocks: अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार 26 जुलाई को मिला-जुला असर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध ग्रुप की कुल 10 में से 5 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं बाकी 5 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में देखी गई और यह बीएसई पर करीब 4.21 फीसदी की तेजी के साथ 1,135.00 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इसके एक दिन पहले ही अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई।

तेजी के साथ बंद होने वाले ग्रुप के बाकी शेयरों की बात करें तो, सीमेंट कंपनी एसीसी (ACC) के शेयर 1.69 फीसदी बढ़कर 1,924.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शेयर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 444 रुपये के स्तर पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 0.51 फीसदी बढ़कर 753.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 0.11 फीसदी बढ़कर 2,468 रुपये के भाव पर बंद हुए।

दूसरी ओर अदाणी ग्रुप के 5 शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक गिरावट अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में रही, जो बीएसई पर 3.45 फीसदी टूटकर 806 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इसके बाद एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और यह 234.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें