Get App

Adani Group Stocks: लगातार सातवें दिन ये शेयर अपर सर्किट पर, बाकी स्टॉक्स की ये है स्थिति

Adani Group Stocks: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी बिकवाली का दबाव है। इसका असर अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसकी तेजी आज थमती दिख रही है। इसके 10 में से महज 6 स्टॉक्स आज ग्रीन जोन में हैं जिसमें से 5 तो अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 09, 2023 पर 10:00 AM
Adani Group Stocks: लगातार सातवें दिन ये शेयर अपर सर्किट पर, बाकी स्टॉक्स की ये है स्थिति
अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से जानी Adani Group के शेयरों में बिकवाली का दबाव अब थमता दिख रहा है।

Adani Group Stocks: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी बिकवाली का दबाव है। इसका असर अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसकी तेजी आज थमती दिख रही है। इसके 10 में से महज 6 स्टॉक्स आज ग्रीन जोन में हैं जिसमें से 5 तो अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। जो स्टॉक्स आज अपर सर्किट पर हैं, उसमें से अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) लगातार छठे दिन आज अपर सर्किट पर हैं। वहीं अदाणी पॉवर (Adani Power), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) लगातार सातवें दिन अपर सर्किट पर हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार छह दिनों के उछाल के बाद आज रेड जोन में आ गया है।

Adani Group के पांच स्टॉक्स अपर सर्किट पर

अदाणी पॉवर (Adani Power) 196.05 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 860.85 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 650.55 रुपये, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 904.95 रुपये और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 484.20 रुपये के भाव पर हैं। ये सभी स्टॉक्स 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई सेलर्स आज मार्केट में नहीं हैं। एनडीटीवी (NDTV) भी 3.55 फीसदी के उछाल के साथ 251.00 रुपये के भाव पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें