Adani Group Stocks: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में भी बिकवाली का दबाव है। इसका असर अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों पर भी दिख रहा है। इसकी तेजी आज थमती दिख रही है। इसके 10 में से महज 6 स्टॉक्स आज ग्रीन जोन में हैं जिसमें से 5 तो अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। जो स्टॉक्स आज अपर सर्किट पर हैं, उसमें से अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) लगातार छठे दिन आज अपर सर्किट पर हैं। वहीं अदाणी पॉवर (Adani Power), अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) लगातार सातवें दिन अपर सर्किट पर हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लगातार छह दिनों के उछाल के बाद आज रेड जोन में आ गया है।
