Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के झटके से उबरने के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) निवेशकों से मुलाकात कर रहा है। अदाणी ग्रुप का यह रोडशो रंग लाता दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन आज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। अदाणी ग्रुप एशिया रोडशो में प्रेजेंटेशन के जरिए निवेशकों को भरोसा दिला रहा है कि उसकी कंपनियां आने वाले वर्षों में अपनी देनदारी को चुकता करने और कैश जेनेरेट करने में सक्षम है। इसका पॉजिटिव असर शेयरों पर दिख रहा है। बता दें कि सोमवार को सिंगापुर में यह रोडशो हुआ था और फिर इसके बाद हॉन्ग कॉन्ग में मंगलवार-बुधवार को दो दिन का रोडशो हो रहा है।