इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अर्निंग्स ग्रोर्थ में रिकवरी दिख सकती है। एलजीटी वेल्थ इंडिया के सीआईओ (इक्विटी) चकरी लोकप्रिय ने यह उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में प्रॉफिट ग्रोथ साल दर साल आधार पर 5-8 फीसदी रह सकती है। उसके बाद प्रॉफिट ग्रोथ रफ्तार पकड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ट्रेड डील हो जाती है और 25 फीसदी टैरिफ हट जाता है तो यह बड़ी जीत होगी। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट और इनवेस्टमेंट के बारे में कई बड़ी बातें बताई।