Get App

Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी को मिला ₹800 करोड़ का प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी को मुंबई के मलाड वेस्ट में ₹800 करोड़ का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है। चार हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट से कंपनी की मौजूदगी और मजबूत होगी। इससे कंपनी के स्टॉक में हलचल दिख सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 4:24 PM
Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी को मिला ₹800 करोड़ का प्रोजेक्ट, फोकस में रहेगा स्टॉक
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.50% ₹369.20 पर बंद हुए।

Stock in Focus: रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड (MLDL) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। यह मुंबई के मलाड (वेस्ट) इलाके में चार हाउसिंग सोसायटी के रीडेवलपमेंट (redevelopment) के लिए है। इस प्रोजेक्ट की कुल डेवलपमेंट वैल्यू करीब ₹800 करोड़ आंकी गई है।

कहां होगा प्रोजेक्ट और क्या खास है

यह प्रोजेक्ट लगभग 1.65 एकड़ जमीन पर फैला होगा। ये MLDL के मौजूदा प्रोजेक्ट 'महिंद्रा कोडनेम 64' के पास स्थित है। इससे कंपनी की मलाड माइक्रो-मार्केट में मौजूदगी और मजबूत होगी।

लोकेशन के लिहाज से भी यह जगह काफी बेहतर मानी जा रही है। यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से सिर्फ 2.6 किलोमीटर, मलाड वेस्ट मेट्रो स्टेशन से 1 किलोमीटर से कम और मलाड रेलवे स्टेशन से करीब 1.5 किलोमीटर दूर है। साथ ही माइंडस्पेस मलाड और बांद्रा-कुरला कॉम्प्लेक्स (BKC) जैसे बड़े बिजनेस हब्स भी पास में हैं। इससे यह जगह भविष्य के निवासियों के लिए और आकर्षक बनती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें