Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। एक तरफ तो इसकी पोर्ट कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे की वजह से दबाव दिख रहा है तो दूसरी तरफ आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) ग्रुप की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने वाली है, इसने भी दबाव बनाया है। अदाणी ग्रुप की दस कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं जिनमें से एक भी आज ग्रीन जोन में नहीं बंद हुए हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) तो इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक टूट गया था। यहां नीचे सभी शेयरों की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ ऑडिटर के इस्तीफे और सेबी की रिपोर्ट से जुड़ी डिटेल्स दी जा रही है।