Get App

Adani Group का एक भी शेयर आज ग्रीन नहीं, इन दो वजहों से 4% से ज्यादा टूटे भाव

Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। एक तरफ तो इसकी पोर्ट कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे की वजह से दबाव दिख रहा है तो दूसरी तरफ आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) ग्रुप की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने वाली है, इसने भी दबाव बनाया है। जानिए क्या है यह दोनों मामला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2023 पर 4:08 PM
Adani Group का एक भी शेयर आज ग्रीन नहीं, इन दो वजहों से 4% से ज्यादा टूटे भाव
Adani Group की दस कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं जिनमें से एक भी आज ग्रीन जोन में नहीं हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Entrprises) तो इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक टूट गया था।

Adani Group News: अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। एक तरफ तो इसकी पोर्ट कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट के इस्तीफे की वजह से दबाव दिख रहा है तो दूसरी तरफ आज बाजार नियामक सेबी (SEBI) ग्रुप की जांच से जुड़ी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने वाली है, इसने भी दबाव बनाया है। अदाणी ग्रुप की दस कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं जिनमें से एक भी आज ग्रीन जोन में नहीं बंद हुए हैं। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) तो इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक टूट गया था। यहां नीचे सभी शेयरों की मौजूदा स्थिति के साथ-साथ ऑडिटर के इस्तीफे और सेबी की रिपोर्ट से जुड़ी डिटेल्स दी जा रही है।

Adani Group का कोई भी शेयर आज ग्रीन नहीं

ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) बीएसई पर आज 3.26 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 2455.70 रुपये, अदाणी पॉवर (Adani Power) 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 285.85 रुपये और अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) 2.69 फीसदी फिसलकर 808.30 रुपये पर बंद हुआ है। इसके अलावा अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) भी 2.09 फीसदी टूटकर 951.15 रुपये, अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) 1.88 फीसदी लुढ़ककर 636.80 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 1.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 787.35 रुपये और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) 1.96 गिरकर 375.80 रुपये के भाव पर आ गया। वहीं एनडीटीवी (NDTV) भी 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 220 रुपये, एसीसी (ACC) 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1910.25 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 3.49 फीसदी कमजोर होकर 440.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Adani Ports ने डेलॉइट के इस्तीफे की वजह को गैरवाजिब बताया, MSKA & Associates को बनाया नया ऑडिटर

ऑडिटर Deloitte का क्या है मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें