मार्केट फंडामेंटल्स पर चर्चा के लिए आज फर्स्ट ग्लोबल (First Global) की चेयरपर्सन और एमडी (Chairperson & MD) देविना मेहरा जुड़ी। इक्विटी मार्केट में 30 वर्षों से ज्यादा का अनुभव रखने वाली देविना जी निवेश और रिसर्च की दुनिया की बड़ी हस्तियों में शुमार रही है। देविना जी आज ऐसे समय में हमारे साथ जुड़ी है जब बाजार में भारी गिरावट है। देविना ने 90 के दशक में सिक्योरिटीज और रिसर्च फर्म की शुरुआत की थी। इनको US, यूरोपीय और एशियाई शेयर मार्केट की अच्छी समझ है। HDFC BK, Amazon, Apple जैसे शेयरों पर सबसे पहले इन्होंनें ही भरोसा जताया था। आइये उनसे समझते हैं कि इस गिरावट से वो किस तरह से निपट रही हैं।
